यहोशू और कालेब को परमेश्वर के वादे पर दृढ़ विश्वास था। यद्यपि परमेश्वर ने कनान पर कब्जे का वादा किया था, फिर भी यहोशू और कालेब को पूरा विश्वास था कि परमेश्वर उन्हें अवश्य ही यह दे देगा। कालेब की तरह, जिसने 85 वर्ष की आयु में भी प्रतिज्ञात देश पर विजय पाने में संकोच नहीं किया, इस युग में हमें भी यहोशू और कालेब के समान विश्वास के साथ स्वर्ग की आशा करनी चाहिए।
जिस तरह परमेश्वर यहोशू और कालेब की कनान की यात्रा के दौरान उनके साथ थे, आज हम महसूस कर सकते हैं कि मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर हमेशा चर्च ऑफ गॉड के सुसमाचार के तेजी से दुनिया भर में फैलने का मार्ग खोल रहे हैं।
उनमें से यपुन्ने के पुत्र कालिब और नून के पुत्र यहोशू को छोड़ कोई भी उस देश में न जाने पाएगा, जिसके विषय मैं ने शपथ खाई है कि तुम को उसमें बसाऊँगा।
गिनती 14:30
यहोवा के दास मूसा की मृत्यु के बाद यहोवा ने उसके सेवक यहोशू से जो नून का पुत्र था कहा,
“ . . . इसलिये हियाव बाँधकर दृढ़ हो जा; क्योंकि जिस देश के देने की शपथ मैं ने इन लोगों के पूर्वजों से खाई थी उसका अधिकारी तू इन्हें करेगा।
क्योंकि जहाँ जहाँ तू जाएगा, वहाँ वहाँ तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे संग रहेगा।”
यहोशू 1:1-9
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति