विश्वास अदृश्य है, लेकिन यह अंततः आज्ञाकारिता के कार्य के माध्यम से प्रकट होता है।
परमेश्वर ने आदि से अंत की घोषणा की, और जो अभी होना बाकी है उसकी भविष्यवाणी की, और मानवजाति से विश्वास और आज्ञाकारिता के द्वारा स्वर्ग के राज्य का उद्धार प्राप्त करने का आग्रह किया।
जब परमेश्वर हमें किसी चीज की आज्ञा देते हैं, तो यह उनके अपने लाभ के लिए नहीं बल्कि हमारे लिए होता है-राजा योशिय्याह, अब्राहम और नूह के मार्ग के समान, हमारे लाभ और उद्धार के लिए।
इस प्रकार, इस युग में भी, मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर की शिक्षाओं का पालन करने से, जो आत्मा और दुल्हन के रूप में आए हैं, मानवजाति आशीषित है और अंततः परमेश्वर के विश्राम में प्रवेश करेगी।
“यदि तू अपने परमेश्वर यहोवा की सब आज्ञाएँ, जो मैं आज तुझे सुनाता हूँ, चौकसी से पूरी करने को चित्त लगाकर उसकी सुने, तो वह तुझे पृथ्वी की सब जातियों में श्रेष्ठ करेगा।
फिर अपने परमेश्वर यहोवा की सुनने के कारण ये सब आशीर्वाद तुझ पर पूरे होंगे।
धन्य हो तू भीतर आते समय, और धन्य हो तू बाहर जाते समय।
व्यवस्थाविवरण 28:1-6
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति