परमेश्वर ने उस दिन को प्रायश्चित के दिन के रूप में नियुक्त किया जब मूसा दस आज्ञाओं की दूसरी तख्तियां लेकर नीचे आया था,
और झोपड़ियों का पर्व वह त्योहार था जिसके दौरान इस्राएलियों ने दस आज्ञाओं की पत्थर की पटियाओं को रखने के लिए तम्बू का निर्माण किया था।
जैसा कि 3,500 साल पहले देखा जा सकता है, परमेश्वर के मंदिर के निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण पहलू ऐसा हृदय होना है
जो इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित हो और भाग लेने के लिए इच्छुक हो।
ऐसे लोगों ने मंदिर के निर्माण के लिए प्रचुर मात्रा में सामग्री भेंट की।
आज, पूरी दुनिया मसीह आन सांग होंग और स्वर्गीय यरूशलेम माता के पास आ रही है क्योंकि परमेश्वर के लोगों को यरूशलेम मंदिर को बनाने वाली विभिन्न सामग्रियों के रूप में दर्शाया गया हैं।
एक भविष्यवाणी है कि, जिस तरह पुराने नियम में झोपड़ियों के पर्व के लिए विभिन्न शाखाएं इकट्ठी की गई थीं,
उसी तरह परमेश्वर के लोग विभिन्न प्रकार के वृक्षों के रूप में यरूशलेम में एकत्रित होंगे।
और जितनों को उत्साह हुआ और जितनों के मन में ऐसी इच्छा उत्पन्न हुई थी, वे मिलापवाले तम्बू के काम करने और उसकी सारी सेवा और पवित्र वस्त्रों के बनाने के लिये यहोवा की भेंट ले आने लगे।
क्या स्त्री, क्या पुरुष, जितनों के मन में ऐसी इच्छा उत्पन्न हुई थी ...
निर्गमन 35:21-22
और प्रेरितों और भविष्यद्वक्ताओं की नींव पर, जिसके कोने का पत्थर मसीह यीशु स्वयं ही है, बनाए गए हो।
जिसमें सारी रचना एक साथ मिलकर प्रभु में एक पवित्र मन्दिर बनती जाती है,
जिसमें तुम भी आत्मा के द्वारा परमेश्वर का निवास–स्थान होने के लिये एक साथ बनाए जाते हो।
इफिसियों 2:20-22
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति