सभी लोगों की गतिविधि का अपना उद्देश्य होता है। तब, चर्च जाने का उद्देश्य क्या है? हमारे विश्वास का प्रतिफल क्या है?
और अपने विश्वास का प्रतिफल अर्थात् आत्माओं का उद्धार प्राप्त करते हो। 1पत 1:9
बाइबल कहती है कि हमारे विश्वास का प्रतिफल हमारी आत्माओं का उद्धार प्राप्त करना है। यदि हमारी आत्माएं बचाई न जाएं, तो असहाय होकर हम मृत्यु के खतरे में पड़ जाते हैं। (रो 6:23, प्रक 20:12-15)
इसलिए, हमारी आत्माओं का उद्धार का मतलब है कि नरक की पीड़ा और मृत्यु से छुटकारा पाना, यानी अनन्त जीवन पाना। परमेश्वर ने हम से जिनके लिए नरक की पीड़ा पूर्वनिर्धारित किया गया है, अनंत जीवन की प्रतिज्ञा की है।
और जिसकी उसने हमसे प्रतिज्ञा की वह अनन्त जीवन है।1यूह 2:25
इसलिए हम कह सकते हैं कि हमारे विश्वास का प्रतिफल अनन्त जीवन है। तब, हमारे उद्धारकर्ता यीशु ने अनन्त जीवन पाने के लिए हमें क्या करने को कहा है?
यीशु ने उनसे कहा, “मैं तुम से सच सच कहता हूं कि जब तक तुम मनुष्य के पुत्र का मांस न खाओ, और उसका लहू न पीओ, तुम में जीवन नहीं। जो मेरा मांस खाता और मेरा लहू पीता है, अनन्त जीवन उसी का है; और मैं उसे अंतिम दिन फिर जिला उठाऊंगा।” यूह 6:53-54
अनन्त जीवन पाने के लिए हमें यीशु का मांस खाना और उनका लहू पीना चाहिए। तब हम यीशु का मांस कैसे खा और उनका लहू कैसे पी सकते हैं?
… यीशु ने रोटी ली, और आशीष मांगकर तोड़ी, “… यह(फसह की रोटी) मेरी देह है।” “… यह(फसह का दाखमधु) वाचा का मेरा वह लहू है, जो बहुतों के लिए पापों की क्षमा के निमित्त बहाया जाता है।” मत 26:26-28
यीशु ने फसह की रोटी को अपना मांस कहा और फसह के दाखमधु को अपना लहू कहा। जो नई वाचा का फसह मनाता है, वह यीशु का मांस खाता और यीशु का लहू पीता है। इसलिए, वह अनन्त जीवन प्राप्त करता है।
इसलिए, हमें नई वाचा का फसह मनाना चाहिए, ठीक जैसे यीशु और उनके चेलों ने मनाया था, ताकि हम अनन्त जीवन, हमारे विश्वास का प्रतिफल पा सकें और स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर सकें। बाइबल के अनुसार, नई वाचा का फसह मनाने वाला एकमात्र चर्च, चर्च ऑफ गॉड है जिसे दूसरी बार आने वाले मसीह आन सांग होंग द्वारा स्थापित किया गया है।
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति