नरक एक बहुत ही भयानक जगह है जहां आग की पीड़ा में पानी की एक बूंद भी प्राप्त करना मुश्किल है। (लूका 16:24) यीशु ने कहा कि यदि हमारा हाथ, पैर या आंख हमें पाप करवाएं, तो उन्हें काट देना नरक में जाने से बेहतर है। (मरकुस 9:43) ऐसा इसलिए क्योंकि नरक की पीड़ा की तुलना हमारे शरीर के एक अंग को काटने के दर्द से नहीं की जा सकती।
जहाँ उनका कीड़ा नहीं मरता और आग नहीं बुझती। मरकुस 9:48
क्योंकि हर एक जन आग से नमकीन किया जाएगा। मरकुस 9:49
भले ही नरक की सजा बेहद दर्दनाक है, लेकिन हम अपने आप नहीं मर सकते। नरक में, जीवन के आनंद का क्षण नहीं है, न ही आराम का क्षण है, और न ही उद्धार की कोई आशा है, बल्कि केवल अत्यधिक दर्द, खेद और दु:ख है। यदि हम सुसमाचार सुनने के बाद पश्चाताप न करें, तो हमें नरक में क्यों जाना पड़ता हैं?
इस पृथ्वी पर पैदा होने से पहले, हम स्वर्ग में स्वर्गदूत थे। (अय्यूब 38:4-21) लेकिन, हमने स्वर्ग में पाप किए और हमें नरक में जाने की सजा सुनाई गई। इसलिए हम एक आत्मिक जेल, पृथ्वी पर पैदा हुए, और हम यहां अस्थायी रूप से रहते हैं। (यहेजकेल 28:13-17) यदि हम इस पृथ्वी पर नरक की सजा से बचने का मार्ग न खोजें, तो हमारा नरक में जाना तय है।
मैं कैसा अभागा मनुष्य हूँ! मुझे इस मृत्यु की देह से कौन छुड़ाएगा? रोमियों 7:24
परमेश्वर ने नरक की सजा पाने के लिए नियुक्त मानवजाति पर दया की, और वह स्वयं इस पृथ्वी पर नरक की सजा से बचने का मार्ग दिखाने आए।
“मैं . . . पापियों को मन फिराने के लिये बुलाने आया हूँ।” लूका 5:32
हमारे पापों को क्षमा करने के लिए जो मृत्यु की ओर ले जाते हैं और हमें नरक की सजा से बचाने के लिए, परमेश्वर ने मानव जाति, पापियों की छुड़ौती के लिए अपना मांस और लहू दिया।
“लो, खाओ; यह फसह की रोटी मेरी देह है।” मत्ती 26:26
क्योंकि यह फसह का दाखमधू वाचा का मेरा वह लहू है, जो बहुतों के लिये पापों की क्षमा के निमित्त बहाया जाता है। मत्ती 26:28
जब हम नई वाचा का फसह मनाते हैं, तो हमें पापों की क्षमा की आशीष प्राप्त होती है और हम नरक की सजा से बच जाते हैं।
और साथ ही, हम अनन्त जीवन प्राप्त करके वापस स्वर्ग जा सकते हैं। जो मेरा मांस खाता और मेरा लहू पीता है, अनन्त जीवन उसी का है; और मैं उसे अंतिम दिन फिर जिला उठाऊँगा। यूहन्ना 6:54
लेकिन, यदि हम इस संदेश का इनकार करें कि, “फसह के द्वारा पापों की क्षमा और अनन्त जीवन प्राप्त करो,” तो स्वर्ग में किए गए हमारे पापों को क्षमा नहीं किया जाएगा, और हमें नियति के अनुसार नरक का दंड प्राप्त करना होगा।
“मुझे बड़ी लालसा थी कि दु:ख भोगने से पहले यह फसह तुम्हारे साथ खाऊँ।” लूका 22:15
कृपया पापों की क्षमा के लिए परमेश्वर का चिन्ह, नई वाचा का फसह मनाएं और स्वर्ग वापस जाएं!
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति