परमेश्वर ने हमें स्वर्ग के राज्य में राजा के रूप में नियुक्त करने का वादा किया है।
मानवजाति को परमेश्वर की इच्छा के अनुसार राजाओं के रूप में सही मार्ग पर चलने के लिए,
जो आवश्यक है वह है विश्वास, जिससे उनके वचनों के अनुसार कार्य कर सकें,
मनुष्यों के दृष्टिकोण से नहीं बल्कि परमेश्वर के दृष्टिकोण से।
मनुष्य के दृष्टिकोण से जो भी मार्ग कठिन, कठोर और चुनौतीपूर्ण लगते हैं,
वे वास्तव में परमेश्वर के दृष्टिकोण से देखने पर प्रेम और आशीष से भरे होते हैं।
इसलिए, चर्च ऑफ गॉड के सदस्य विश्वास के मार्ग पर चलते हैं, और बाइबल के आदर्श वाक्य,
“जहां कहीं परमेश्वर जाते हैं, उनका पालन करें” को अपना सबसे बड़ा मार्गदर्शक सिद्धांत बनाते हैं।
क्योंकि यहोवा कहता है, मेरे विचार और तुम्हारे विचार एक समान नहीं हैं, न तुम्हारी गति और मेरी गति एक सी है।
“क्योंकि मेरी और तुम्हारी गति में और मेरे और तुम्हारे सोच विचारों में, आकाश और पृथ्वी का अन्तर है।”
यशायाह 55:8–9
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति