परमेश्वर ने मूसा को दूसरी दस आज्ञाओं को रखने के लिए तम्बू का निर्माण करने की आज्ञा दी। जब लोगों को अपने पाप का एहसास हुआ जिसके परिणामस्वरूप पहली दस आज्ञाएं तोड़ी गईं, तो उन्होंने पश्चाताप किया और स्वेच्छा से तम्बू के लिए सामग्री लाई। यह झोपड़ियों के पर्व का मूल बन गया। उसके बाद, उन्होंने सभी प्रकार के पेड़ की डालियों का उपयोग करके मंदिर के आंगण में या मंदिर की छत पर झोपड़ियां बनाईं।
झोपड़ियों का पर्व वह दिन है जब मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर अपने सभी लोगों को एक साथ इकट्ठा करते हैं। मानवजाति को परमेश्वर का धन्यवाद करना चाहिए जिन्होंने उन्हें क्षमा किया है और उन्हें उनके पापों से बचाया है। और पिछली वर्षा की पवित्र आत्मा के द्वारा जो उन्हें मिली, उन्हें दुनिया भर के सभी स्वर्गीय परिवार के सदस्य को खोजना चाहिए जो स्वर्गीय यरूशलेम मंदिर की सामग्री हैं।
इस कारण सेनाओं का परमेश्वर यहोवा यों कहता है : “ये लोग जो ऐसा कहते हैं, इसलिये देख, मैं अपना वचन तेरे मुंह में आग, और इस प्रजा को काठ बनाऊंगा, और वह उनको भस्म करेगी।”
यिर्मयाह 5:14
उसमें सारी इमारत एक साथ जुड़ जाती है और प्रभु में एक पवित्र मंदिर बन जाती है। और उसमें तुम भी एक साथ बनाए जाते हो, ताकि वह एक ऐसा वास बन जाए जिसमें परमेश्वर अपने आत्मा के द्वारा वास करते हैं।
इफिसियों 2:21-22
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति