सभी चर्च अपने संप्रदाय की परवाह किए बिना परमेश्वर को "पिता" के रूप में संदर्भित करने पर सहमत होते हैं।
पूरे इतिहास में, मानव जाति ने केवल एक परमेश्वर, पिता परमेश्वर की आराधना और उन पर विश्वास किया है,
लेकिन बाइबल ने हमें बार-बार सिखाया है कि मानव जाति के लिए जीवन प्राप्त करने और स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने के लिए, माता परमेश्वर का अस्तित्व आवश्यक है।
परमेश्वर ने समुद्र की मछलियों, मैदान के पशुओं, आकाश के पक्षियों, पौधों की दुनिया,
और यहां तक कि मनुष्यों को भी माता के माध्यम से जीवन प्राप्त करने के लिए बनाया,
और यह इरादा रखा कि हम उन माता परमेश्वर को महसूस करें जो सभी चीजों की व्यवस्था के द्वारा जीवन देती है।
“हे हमारे प्रभु और परमेश्वर, तू ही महिमा और आदर और सामर्थ्य के योग्य है;
क्योंकि तू ही ने सब वस्तुएँ सृजीं और वे तेरी ही इच्छा से थीं और सृजी गईं।”
प्रकाशितवाक्य 4:11
तब परमेश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार उत्पन्न किया, अपने ही स्वरूप के अनुसार परमेश्वर ने उसको उत्पन्न किया; नर और नारी करके उसने मनुष्यों की सृष्टि की।
उत्पत्ति 1:27
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति