वह जो पिता के युग में, पुत्र के युग में और पवित्र आत्मा के युग में जीवन का जल देते हैं, केवल परमेश्वर हैं।
लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि संत भी जीवन का जल दे सकते हैं। यह मूर्ख बात है कि संत जो परमेश्वर का जीवन का जल पहुंचाने वाले हैं, कहते हैं कि हम ही जीवन का जल देते हैं। यह बिल्कुल ऐसे डाकिये की तरह है जो सिर्फ डाक पहुंचाने पर भी अपने आप को कहता है, “मैं भेजने वाला हूं।”
यह वास्तव में बकवास है, यदि कोई किसी व्यक्ति की चीज दूसरों को पहुंचाने पर भी ऐसा कहे, “मैं ही देता हूं।” उसी तरह से अगर हम कहें कि हम ही उसे देनेवाले हैं जो परमेश्वर से आया है, तो हमारे ऊपर श्राप लाया जाएगा।
यदि हम परमेश्वर के लोग हैं, तो हमें मालूम होना चाहिए कि इस युग में जीवन का जल देने के लिए परमेश्वर किस रूप में आएंगे, और क्यों बाइबल परमेश्वर का वर्णन पवित्र आत्मा और दुल्हिन की तरह करती है, और कैसे वे जीवन का जल देंगे।
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति