यदि हम नई वाचा के फसह के माध्यम से परमेश्वर की ओर फिरते हैं,
तो हम पापों की क्षमा और अनन्त जीवन प्राप्त करते हैं।
लेकिन, यदि कोई परमेश्वर की वाचा में बना नहीं रहता,
तो परमेश्वर उन्हें छोड़ देंगे; अंत में, वे एक दुखी अंत का सामना करेंगे
क्योंकि दुष्टात्माएं उनमें प्रवेश करती हैं
जैसे उन्होंने राजा शाऊल और यहूदा इस्करियोती में किया था।
जब राजा हिजकिय्याह ने इसकी घोषणा करने के लिए हरकारों को भेजा
कि “फसह को मनाएं और परमेश्वर की ओर फिरो,”
तब उत्तर इस्राएल के लोगों ने उनका उपहास किया और उनका मज़ाक उड़ाया।
अंततः वे नष्ट हो गए। आज जो लोग इस तरह से प्रतिक्रिया करते हैं,
वे उत्तरी इस्राएल के लोगों के समान ही अंत का सामना करेंगे।
भले ही दुनिया में कई सारे चर्च हैं, लेकिन केवल चर्च जो फसह मनाता है,
जो कि परमेश्वर की प्रतिज्ञा है, उसे कहा जा सकता है
कि वह परमेश्वर की ओर फिरा है और चर्च के रूप में आशीषित हो सकता है
जहां परमेश्वर उसके साथ होते हैं।
फिर हिजकिय्याह ने सारे इस्राएल और यहूदा में कहला भेजा, और एप्रैम और मनश्शे के पास इस आशय के पत्र लिख भेजे, कि तुम यरूशलेम को यहोवा के भवन में इस्राएल के परमेश्वर यहोवा के लिये फसह मनाने को आओ... “हे इस्राएलियो! अब्राहम, इसहाक, और इस्राएल के परमेश्वर की ओर फिरो।” 2इतिहास 30:1-6
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति