जैसे इस पृथ्वी पर व्यवस्थाएं हैं, वैसे ही परमेश्वर के पास भी मानव जाति के उद्धार के लिए व्यवस्थाएं हैं।
जैसा कि यहूदा के रहूबियाम और इस्राएल के यारोबाम बीते समय में दिखाए गए हैं, राज्य और लोग जो परमेश्वर की व्यवस्थाओं का पालन नहीं करते हैं, अंत में विपत्तियां और दंड प्राप्त करेंगे।
बाइबल कहती है कि जो परमेश्वर की व्यवस्था को छोड़ देते हैं वे परमेश्वर को त्याग देते हैं।
दुनिया के कई चर्चों में से, परमेश्वर उस चर्च के साथ हैं जो परमेश्वर की व्यवस्थाओं [आज्ञाओं] का पालन करता है और विपत्तियों में और यहां तक कि शैतान के खिलाफ महान लड़ाई में भी उनका मार्गदर्शन करते है।
परन्तु जब रहूबियाम का राज्य दृढ़ हो गया, और वह आप स्थिर हो गया, तब उसने और उसके साथ सारे इस्राएल ने यहोवा की व्यवस्था को त्याग दिया।
उन्होंने जो यहोवा से विश्वासघात किया, इस कारण राजा रहूबियाम के पाँचवें वर्ष में मिस्र के राजा शीशक ने, …
2इतिहास 12:1-2
तब अजगर स्त्री पर क्रोधित हुआ, और उसकी शेष सन्तान से, जो परमेश्वर की आज्ञाओं को मानते और यीशु की गवाही देने पर स्थिर हैं, लड़ने को गया। और वह समुद्र के बालू पर जा खड़ा हुआ।
प्रकाशितवाक्य 12:17
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति