परमेश्वर ने उस चर्च को जो उनके पर्वों को मनाता है, सिय्योन कहा।
एकमात्र चर्च जो बाइबल में लिखे गए परमेश्वर के पर्व, सब्त, फसह,
अखमीरी रोटी के पर्व, प्रथम फल के पर्व, पिन्तेकुस्त के दिन, नरसिंगों के पर्व,
प्रायश्चित्त के दिन और झोपड़ियों के पर्व को मनाता है, चर्च ऑफ गॉड है।
यीशु ने मूसा की व्यवस्था के अनुसार पशुओं के लहू से नहीं,
बल्कि अपने बहुमूल्य लहू से नई वाचा स्थापित की।
उन्होंने हमें यह भी सिखाया कि वह जगह जहां नई वाचा के पर्व मनाए जाते हैं,
सिय्योन है, जहां मानवजाति का उद्धार प्रदान किया जाता है।
लेकिन, नई वाचा के पर्व अंधकार युग के दौरान गायब हो गए,
और सिय्योन को नष्ट कर दिया गया था।
आज, मसीह आन सांग होंग ने सिय्योन को फिर से बनाया है जो नष्ट हो गया था।
क्योंकि यहोवा ने सिय्योन को फिर बसाया है,
और वह अपनी महिमा के साथ दिखाई देता है।
भजन संहिता 102:16
हमारे पर्व के नगर सिय्योन पर दृष्टि कर!
तू अपनी आंखों से यरूशलेम को देखेगा, वह विश्राम का स्थान,
और ऐसा तम्बू है जो कभी गिराया नहीं जाएगा...
वहां महाप्रतापी यहोवा हमारे लिये रहेगा...
यहोवा हमारा राजा है, वही हमारा उद्धार करेगा।
यशायाह 33:20-22
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति