हमारे जीवन के दौरान, कई अलग-अलग गतिविधियां होती हैं,
जैसे कि विभिन्न व्यवसायों में काम करना और ज्ञान को विकसित करना।
लेकिन, आखिरकार, जब हम आत्मा और दुल्हिन, पिता आन सांग होंग
और माता परमेश्वर को पाते हैं, तो हम जीवन का जल प्राप्त कर सकते हैं,
अपने पापों की क्षमा प्राप्त कर सकते हैं,
और अपने अनंत घर, स्वर्ग के राज्य में लौट सकते हैं।
बाइबल, जो पवित्र आत्मा से प्रेरित लोगों द्वारा लिखी गई भविष्यवाणी की पुस्तक हैं,
भविष्यवाणी करती है कि परमेश्वर, जो सत्य की ज्योति है,
अंधकार से ढकी पृथ्वी पर आएंगे और मानवजाति को बचाएंगे
और अदन की वाटिका का शैतान, जो माता परमेश्वर का विरोध करता है,
विनाश का सामना करेगा।
“और मैं तेरे और इस स्त्री के बीच में,
और तेरे वंश और इसके वंश के बीच में बैर उत्पन्न करूँगा;
वह तेरे सिर को कुचल डालेगा, और तू उसकी एड़ी को डसेगा।”
उत्पत्ति 3:15
तब अजगर स्त्री पर क्रोधित हुआ, और उसकी शेष सन्तान से,
जो परमेश्वर की आज्ञाओं को मानते और यीशु की गवाही देने पर स्थिर हैं, लड़ने को गया।
और वह समुद्र के बालू पर जा खड़ा हुआ।
प्रकाशितवाक्य 12:17-13:1
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति