बेबीलोन के समय में जब दानिय्येल रहता था, परमेश्वर ने उन राज्यों के बारे में भविष्यवाणी की थी जो भविष्य में उदय होंगे, जैसे कि मादी-फारस, यूनान और रोम।
साथ ही, परमेश्वर ने गवाही दी कि बाइबल विज्ञान से आगे है।
इन बातों के द्वारा, परमेश्वर चाहते थे कि मानवजाति स्वर्ग के महिमामय राज्य पर विश्वास करें और आशा रखे जहां वे भविष्य में प्रवेश करेंगे।
सभी चीजें बाइबल की भविष्यवाणियों के अनुसार पूरी हुईं- पहली बार आने वाले मसीह का जीवन, दूसरी बार आनेवाले मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर के बारे में भविष्यवाणियां, और 1948 में इस्राएल की स्वतंत्रता।
ऐसी भविष्यवाणियां भी हैं जिन्हें परमेश्वर ने मानव जाति के लिए छोड़ दी है, जो विभिन्न आपदाओं और जलवायु समस्याओं के कारण खतरे में हैं। परमेश्वर ने कहा कि मानव जाति को जल्दी से सिय्योन में प्रवेश करना चाहिए, जहां वे विपत्तियों से बच सकते हैं।
इसी के कारण उस युग का जगत जल में डूब कर नष्ट हो गया।
पर वर्तमान काल के आकाश और पृथ्वी उसी वचन के द्वारा इसलिये रखे गए हैं कि जलाए जाएँ; और ये भक्तिहीन मनुष्यों के न्याय और नष्ट होने के दिन तक ऐसे ही रखे रहेंगे।
2पतरस 3:6-7
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति