मानव जाति के उद्धारकर्ता, परमेश्वर ने हमें फसह के माध्यम से पापों की क्षमा
और अनन्त स्वर्ग के राज्य की आशीषें प्रदान की हैं और शक्तिशाली रूप से घोषणा की है
कि जो लोग फसह का पर्व मनाएंगे उन्हें परमेश्वर के लोगों के रूप में स्वीकार किया जाएगा
जो स्वर्ग की नागरिकता प्राप्त करेंगे और उद्धार प्राप्त करेंगे।
यीशु जो 2,000 साल पहले आए थे, साथ ही इस युग में मसीह आन सांग होंग और
माता परमेश्वर ने हमें लगातार सिखाया कि फसह का पालन किए बिना केवल अपने होठों से
परमेश्वर को पुकारना एक अस्पष्ट विश्वास के बराबर है।
साथ ही, परमेश्वर ने उन लोगों के लिए, जो फसह को नियत समय पर मनाने में असमर्थ थे,
दूसरा फसह देने का कारण यह है कि फसह एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है
जो परमेश्वर के सच्चे लोगों को अलग करता है।
“इस्राएली फसह नामक पर्व को उसके नियत समय पर मनाया करें।...
परन्तु कुछ लोग एक मनुष्य के शव के द्वारा अशुद्ध होने के कारण उस दिन फसह को न मना सके; ...
यहोवा ने मूसा से कहा, “ ‘ . . . तौभी वह यहोवा के लिये फसह को माने।
वे उसे दूसरे महीने के चौदहवें दिन को गोधूलि के समय मनाएँ; …
परन्तु जो मनुष्य …
फसह के पर्व को न माने वह प्राणी अपने लोगों में से नष्ट किया जाए, . . .’ ”
गिनती 9:2-13
इस प्रकार उनके फलों से तुम उन्हें पहचान लोगे।
“जो मुझ से, ‘हे प्रभु! हे प्रभु!’ कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा,
परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है।
मत्ती 7:20-21
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति