यद्यपि इसकी पूरी बाइबल में गवाही दी गई है, फिर भी कुछ लोग पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर पर विश्वास करने में असफल होते हैं, और भले ही वे परमेश्वर को “पिता” कहते हैं, वे नई वाचा के फसह का पर्व नहीं मनाते हैं, जो परमेश्वर के देह और लहू को विरासत में पाने का मार्ग है।
ऐसे लोग अंत में परमेश्वर से अलग हो जाएंगे।
परमेश्वर ने कहा, “मैं तुम्हारा पिता हूँगा, और तुम मेरे बेटे और बेटियाँ होगे” और इन पारिवारिक उपाधियों के माध्यम से, उन्होंने हमें बताया कि मानव जाति एक आत्मिक स्वर्गीय परिवार है।
इसलिए, चर्च ऑफ गॉड के सदस्य, स्वर्गीय परिवार के रूप में, पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर पर विश्वास करते हैं, और विश्वास के मार्ग पर चलते हैं, और एक दूसरे को भाइयों और बहनों के रूप में प्रेम करते हैं।
इसलिये प्रभु कहता है, “. . . मैं तुम्हें ग्रहण करूँगा;
और मैं तुम्हारा पिता हूँगा, और तुम मेरे बेटे और बेटियाँ होगे। यह सर्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर का वचन है।”
2कुरिन्थियों 6:17-18
पर ऊपर की यरूशलेम स्वतंत्र है, और वह हमारी माता है।
गलातियों 4:26
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति