यह एक सच्ची कहानी पर आधारित लघु फिल्म है।
हर साल, सैन्य ड्यूटी पर तैनात एक बेटे को इनाम के तौर पर छुट्टी मिलती थी और वह अपनी माँ के गृहनगर जाता था।
गृहनगर की सड़क उबड़-खाबड़, कच्ची और उभरी हुई चट्टानों से भरी हुई थी, जिससे कार के टायर कई बार पंचर हो जाते थे।
माँ ने अपने बेटे की सुरक्षित यात्रा के लिए रास्ता बनाने के लिए, चाहे बारिश हो या बर्फबारी, अथक परिश्रम करके चट्टानों को तोड़ा।
माँ के त्याग और प्यार से पूरे हुए रास्ते पर, उसके बेटे ने आभार के आँसू बहाए।
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति