पुनरुत्थान के दिन ने मसीह के मृतकों में से जी उठने के माध्यम से मृत्यु की शक्ति को तोड़कर उनकी महान सामर्थ्य को प्रकट किया, और प्रथम चर्च के जीवंत होने की नींव बना।
यह खुशी और आशा का पर्व भी है जो हमें गहन उत्पीड़न और सताव के बावजूद अपना विश्वास बनाए रखने में सक्षम बनाता है।
पुनरुत्थान के दिन, परमेश्वर हर्षित आशा देते हैं कि जो मसीह में मर गए वे एक सुंदर पुनरुत्थान का अनुभव करेंगे और जो जीवित हैं वे क्षण भर में बदल जाएंगे।
यह मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर की शिक्षाओं के अनुसार मनाया जाने वाला नई वाचा का पुनरुत्थान का दिन है।
इसलिये जब कि मसीह का यह प्रचार किया जाता है कि वह मरे हुओं में से जी उठा, तो तुम में से कितने कैसे कहते हैं कि मरे हुओं का पुनरुत्थान है ही नहीं?
यदि मरे हुओं का पुनरुत्थान है ही नहीं, तो मसीह भी नहीं जी उठा;
और यदि मसीह नहीं जी उठा, तो हमारा प्रचार करना भी व्यर्थ है, और तुम्हारा विश्वास भी व्यर्थ है।
1कुरिन्थियों 15:12-14
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति