परमेश्वर ने हमें सिखाया कि जंगल में सभी परीक्षाएं और कठिनाइयां
जिनका इस्राएलियों ने सामना किया, वे हमारे लिए एक सबक हैं
जो आज विश्वास का जीवन जी रहे हैं।
भले ही यदि आप पहले स्थान पर अच्छी तरह से दौड़ते हैं,
लेकिन यदि आप आधे मार्ग में हार मान लें, तो आपको पुरस्कार नहीं मिलेगा।
उसी तरह, जब हम विश्वास के मार्ग पर सभी परीक्षाओं पर जय पाते हैं,
तो हम स्वर्गीय पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं; और जब हम पिता परमेश्वर
और माता परमेश्वर पर दृढ़ विश्वास के साथ आगे बढ़ते हैं,
तो परमेश्वर हमें परीक्षा से बचने का मार्ग प्रदान करते हैं।
और स्मरण रख कि तेरा परमेश्वर यहोवा उन चालीस वर्षों में तुझे सारे जंगल के मार्ग में से इसलिये ले आया है, कि वह तुझे नम्र बनाए, और तेरी परीक्षा करके यह जान ले कि तेरे मन में क्या क्या है, और कि तू उसकी आज्ञाओं का पालन करेगा या नहीं। व्यवस्थाविवरण 8:2
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति