आदम और हव्वा ने शैतान के वचनों का पालन किया, निषिद्ध फल खाया, और उन्हें अदन की वाटिका से निकाल दिया गया।
राजा शाऊल ने परमेश्वर के वचन को एक छोटी सी बात मानकर लोगों की इच्छा का पालन किया, और उसे सिंहासन से निकाल दिया गया।
उसी तरह, इस युग में, पवित्र आत्मा केवल उन्हें दिया जा सकता है जो परमेश्वर के वचन का पालन करते हैं।
जब हम परमेश्वर के वचनों का पालन करते हैं, तो पवित्र आत्मा हमेशा हमारे साथ रहता है, और हम एक धन्य जीवन जीते हैं।
चूंकि सभी मनुष्य अपूर्ण हैं, इसलिए हमें एक विजयी जीवन जीने और अपने विश्वास के पूर्वजों की तरह पवित्र आत्मा से भरे रहने के लिए अंत तक आज्ञाकारिता के साथ परमेश्वर के सिद्ध मार्ग का पालन करना चाहिए।
“हम इन बातों के गवाह हैं और वैसे ही पवित्र आत्मा भी, जिसे परमेश्वर ने उन्हें दिया है जो उसकी आज्ञा मानते हैं।”
प्रेरितों के काम 5:32
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति