परमेश्वर ने मानव जाति को इस तरह से बनाया कि कोई भी जल के बिना जीवन को बनाए नहीं रख सकता,
जिससे उन्होंने पहले से ही शारीरिक संसार के द्वारा, जो एक छाया के रूप में कार्य करता है,
दिखाया कि अनंत जीवन केवल आत्मा और दुल्हिन से जीवन का जल प्राप्त करने के द्वारा ही पाया जा सकता है,
और उनकी जीवन के जल का स्रोत खोजने में अगुवाई की।
पुराने और नए नियम के नबियों की एक भविष्यवाणी यह है कि अनंत जीवन का आनंद लेने और
स्वर्ग के अनंत राज्य में परमेश्वर के वारिस बनने के लिए, हमें चर्च ऑफ गॉड को खोजना चाहिए
जहां आत्मा और दुल्हिन, मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर, निवास करते हैं और वहां जीवन का जल प्राप्त करना चाहिए।
आत्मा और दुल्हिन दोनों कहती हैं, “आ!” और सुननेवाला भी कहे, “आ!” जो प्यासा हो वह आए,
और जो कोई चाहे वह जीवन का जल सेंतमेंत ले।
प्रकाशितवाक्य 22:17
उस दिन यरूशलेम से बहता हुआ जल फूट निकलेगा उसकी एक शाखा पूरब के ताल और
दूसरी पश्चिम के समुद्र की ओर बहेगी, और धूप के दिनों में और जाड़े के दिनों में भी बराबर बहती रहेंगी।
जकर्याह 14:8
पर ऊपर की यरूशलेम स्वतंत्र है, और वह हमारी माता है।
गलातियों 4:26
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति