इसमें क्या है इसके आधार पर, एक खाली बोतल फूलदान या पानी की बोतल बन सकती है।
जिस तरह 2,000 साल पहले पिन्तेकुस्त के दिन पर पवित्र आत्मा प्राप्त करने के बाद प्रेरित नई वाचा के सेवक बने, उसी तरह जब हमारे पास पवित्र आत्मा होगा, तब हम भी परमेश्वर की सिद्ध संतान बन सकते हैं।
दो हजार साल पहले, यीशु के क्रूस पर मरने के बाद, प्रेरित डर से कांप रहे थे,
लेकिन पिन्तेकुस्त के दिन पवित्र आत्मा प्राप्त करने के बाद, उन्होंने साहसपूर्वक गवाही दी कि यीशु ही मसीहा हैं।
जैसा कि प्रेरितों ने किया था, आज चर्च ऑफ गॉड के सदस्य,
पिन्तेकुस्त के दिन पिछली वर्षा का पवित्र आत्मा प्राप्त करने के बाद, साहसपूर्वक गवाही देते हैं
कि मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर मानव जाति को बचाने के लिए आए हैं।
जब पिन्तेकुस्त का दिन आया, तो वे सब एक जगह इकट्ठे थे।
एकाएक आकाश से बड़ी आँधी की सी सनसनाहट का शब्द हुआ,
और उससे सारा घर जहाँ वे बैठे थे, गूँज गया।
वे सब पवित्र आत्मा से भर गए, और जिस प्रकार आत्मा ने
उन्हें बोलने की सामर्थ्य दी, वे अन्य अन्य भाषा बोलने लगे।
प्रेरितों 2:1-4
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति