जब हम सांसारिक चीजों के लिए परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं, और परमेश्वर हमारी अपेक्षाओं से अलग उत्तर देते हैं, तो हम कह
सकते हैं, “परमेश्वर मेरी प्रार्थनाओं का उत्तर नहीं देते।”
हालांकि, यह सच नहीं है।
हमें पता होना चाहिए कि यह स्वर्ग के राज्य की आशीष हमें देने के लिए है, जो हमारी आत्माओं को लाभ पहुंचाती है, परमेश्वर के प्रेम का तरीका है।
एक माता का प्रेम जिन्होंने जनवरी 1951 में ठंड के दिन एक बच्चे को बचाने के लिए खुद को बलिदान कर दिया, हमें अपने आत्मिक माता-पिता, मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर के बलिदान के बारे में सोचने पर मजबूर करता है।
उन्होंने मानव जाति के पापों को दूर करने और मानव जाति को अनंत स्वर्ग का राज्य देने के लिए स्वयं को बलिदान किया।
हे प्रियो, हम आपस में प्रेम रखें; क्योंकि प्रेम परमेश्वर से है। जो कोई प्रेम करता है, वह परमेश्वर से जन्मा है और परमेश्वर को जानता है।
जो प्रेम नहीं रखता वह परमेश्वर को नहीं जानता, क्योंकि परमेश्वर प्रेम है।
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति