इस्राएली मिस्र के दासत्व से मुक्त किए गए और उनके पास स्वतंत्रता की भूमि कनान थी। साथ ही, इस्राएल की जीत के लिए यहोशू की प्रार्थना के परिणामस्वरूप सूर्य और चंद्रमा को रोक दिया गया था। प्रेरित पौलुस ने उसे क्षमा करने और स्वर्ग की ओर अगुवाई करने के लिए परमेश्वर का धन्यवाद किया। ये सभी उदाहरण हमें दिखाते हैं कि उन लोगों के लिए जो यह मानते हैं कि परमेश्वर हमेशा उनकी सहायता कर रहे हैं आभारी होने वाली चीजें होंगी।
इस दुनिया में भी, किसी ऐसे व्यक्ति को, जिसके हम आभारी हैं, बदला देना स्वाभाविक है। इसलिए, हमें मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर के प्रेम और अनुग्रह को भी महसूस करना चाहिए जो हमें स्वर्ग के राज्य में ले जाने के लिए कभी-कभी कठोरता से और कभी-कभी कोमलता से बढ़ा रहे हैं।
... चाहिये कि हम तुम्हारे विषय में सदा परमेश्वर का धन्यवाद करते रहें, क्योंकि परमेश्वर ने आदि से तुम्हें चुन लिया कि आत्मा के द्वारा पवित्र बनकर, और सत्य की प्रतीति करके उद्धार पाओ।
2थिस्सलुनीकियों 2:13
इसलिये हम भी परमेश्वर का धन्यवाद निरन्तर करते हैं कि जब हमारे द्वारा परमेश्वर के सुसमाचार का वचन तुम्हारे पास पहुंचा, तो तुम ने उसे मनुष्यों का नहीं परन्तु परमेश्वर का वचन समझकर (और सचमुच यह ऐसा ही है) ग्रहण किया...
1थिस्सलुनीकियों 2:13
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति