परमेश्वर ने निराशा में पड़े लोगों को आशा के वचन दिए।
दुनिया में बहुत से वचनों में से जो वचन आत्मा को बचाता है
वह सबसे मूल्यवान और महान वचन है।
“जो बातें मैं ने तुम से कही हैं वे आत्मा हैं, और जीवन भी हैं।” (यूहन्ना 6:63)
“मैं जानता हूं कि उसकी आज्ञा अनन्त जीवन है।” (यूहन्ना 12:50)
डाकुओं में से एक जो यीशु के साथ क्रूस पर चढ़ाया गया था
यीशु के पक्ष में कहकर और उनसे आशीष मांगकर उद्धार पा सका,
और यहोशू और कालेब भी विश्वास से बोलकर धन्य हुए।
अतीत में हुई बातें आज हमें महत्वपूर्ण शिक्षा देती हैं।
मनुष्यों को, जिन्हें स्वर्ग में पाप करने के कारण इस पृथ्वी पर
गिरा दिया गया, उद्धार की आशा के वचन की आवश्यकता है।
हम आशा करते हैं कि चर्च ऑफ गॉड की आशा के वचन
वैश्विक गांव की हर जगह पर पहुंच सकें
ताकि सारे लोग निराशा से छुड़ाए जाकर सच्ची खुशी पा सकें।
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति