आज, बहुत से लोग वित्तीय कठिनाइयों और प्राकृतिक आपदाओं के कारण
विदेशवास करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बाइबल कहती है
कि स्वर्ग के राज्य, जहां हर दिन खुशी, आनंद और प्रेम बह रहा है,
और जहां मृत्यु, दर्द और पीड़ा नहीं है, वह सबसे अच्छी जगह है,
जहां सभी मानव जाति विदेशवास हो सकती हैं।
जो लोग परमेश्वर के लोग बनने के लिए परम आवश्यकताओं को पूरा करके
स्वर्ग के राज्य के लिए कृतज्ञता के साथ तैयारी करते हैं,
और जो पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर को जानते हैं
और साथ ही नई वाचा भी मनाते हैं, वे वास्तव में बुद्धिमान हैं।
फिर यहोवा की यह भी वाणी है, सुन, ऐसे दिन आनेवाले हैं जब मैं इस्राएल और यहूदा के घरानों से नई वाचा बाँधूँगा... जो वाचा मैं उन दिनों के बाद इस्राएल के घराने से बाँधूँगा, वह यह है: मैं अपनी व्यवस्था उनके मन में समवाऊँगा, और उसे उनके हृदय पर लिखूँगा; और मैं उनका परमेश्वर ठहरूँगा, और वे मेरी प्रजा ठहरेंगे, यहोवा की यह वाणी है। यिर्मयाह 31:31-33
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति