परमेश्वर, जो आदि से अंत देखते हैं, ने हमें बाइबल के वचनों में
कुछ भी न बढ़ाने या न घटाने की सख्त चेतावनी दी।
बाइबल हमें सब्त का दिन और फसह जैसे परमेश्वर की आज्ञाओं का
पालन करना सिखाती है, लेकिन यह हम, ईसाईयों को यह भी सिखाती है
कि हमें अपना जीवन जगत के नमक और ज्योति के रूप में जीना है।
जैसे परमेश्वर ने इस्राएलियों का कनान देश में नेतृत्व किया और उन्हें आशीष दी,
ठीक वैसे इस युग में भी, जब हम अपने परिवार में, अपने कार्यस्थल में,
और अपने पड़ोसियों में, परमेश्वर आन सांग होंग और स्वर्गीय माता की
शिक्षाओं के अनुसार परमेश्वर की महिमा करेंगे,
तब हम सच्चे ईसाइयों के रूप में जीवन जीने के लिए योग्य ठहरेंगे
और स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने की आशीष प्राप्त करेंगे।
उसी प्रकार तुम्हारा उजियाला मनुष्यों के सामने ऐसा चमके
कि वे तुम्हारे भले कामों को देखकर तुम्हारे पिता की,
जो स्वर्ग में है, बड़ाई करें। मत्ती 5:16
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति