परमेश्वर ने कहा कि यदि हम स्वर्ग के शानदार राज्य में
युगानुयुग राज्य करना चाहते हैं, तो हमें अपना खुदका
क्रूस उठाकर मसीह के पीछे चलना चाहिए।
इसकी प्रक्रिया में, बाधाएं और कठिनाइयां हैं, लेकिन चर्च ऑफ गॉड के
सदस्य स्वर्ग की महिमा के लिए भक्ति के साथ जीवन जीते हैं
और मुकुट अर्थात् क्रूस के वजन को उठाने के लिए प्रयास करते हैं।
जैसे पुत्र के युग में यीशु मसीह ने किया, ठीक वैसे पवित्र आत्मा के युग में,
स्वर्गीय पिता आन सांग होंग और स्वर्गीय माता सभी मानव जाति के लिए
क्रूस को उठाते हैं और हमें स्वर्ग में शाही याजक की आशीष
प्राप्त करने के लिए कहकर दुख के मार्ग पर चलते हैं।
उसने सबसे कहा, “यदि कोई मेरे पीछे आना चाहे,
तो अपने आपे से इन्कार करे
और प्रतिदिन अपना क्रूस उठाए हुए मेरे पीछे हो ले।” लूका 9:23
... और वे युगानुयुग राज्य करेंगे। प्रकाशितवाक्य 22:5
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति