मूसा की लाठी, गदहे के जबड़े की हड्डी जो शिमशोन ने उपयोग की, गिदोन की मशाल और नरसिंगा, पतरस का जाल, यरदन नदी जिसने नामान के कोढ़ को ठीक किया, और काना के विवाह में दाखमधु का चमत्कार, वे सभी चमत्कार उनके द्वारा हुए जिन्होंने परमेश्वर के वचन का पालन किया।
जिस तरह सभी चमत्कार जो परमेश्वर ने बाइबल के द्वारा दिखाए है, वे आज्ञाकारिता के द्वारा पूरे हुए, उसी तरह आज भी, परमेश्वर के वचन, “सभी जातियों में सुसमाचार का प्रचार करों,” को विश्वास के साथ पालन करने के परिणामस्वरूप, पूरी दुनिया अब चमत्कारिक रूप से मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर के पास लौट रही है।
मत डर, क्योंकि मैं तेरे संग हूँ, इधर उधर मत ताक, क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर हूँ; मैं तुझे दृढ़ करूँगा और तेरी सहायता करूँगा, अपने धर्ममय दाहिने हाथ से मैं तुझे सम्भाले रहूँगा।
यशायाह 41:10
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति