परमेश्वर नई वाचा (फसह) के मध्यस्थ के रूप में स्वर्ग के राज्य की गारंटी देते हैं
और मानव जाति को अनिश्चितता से बाहर निकालकर सुरक्षित,
उज्ज्वल भविष्य की ओर अगुवाई करते हैं। बाइबल के अनुसार,
परमेश्वर केवल चर्च ऑफ गॉड को यह गारंटी देते हैं।
चूंकि हम पवित्र आत्मा के युग में रहते हैं, तो हमारा विश्वास और मन
पुत्र के युग में नहीं रहना चाहिए। बाइबल इस बात की गवाही देती है
कि मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर पर विश्वास करना,
जिन्होंने नई वाचा फसह के द्वारा हमारे पापों को क्षमा किया,
इस युग में स्वर्ग के राज्य की गारंटी पाने का मार्ग है।
जो जय पाए उसे मैं अपने परमेश्वर के मन्दिर में एक खंभा बनाऊंगा... मैं... अपने परमेश्वर के नगर अर्थात् नये यरूशलेम का नाम, जो मेरे परमेश्वर के पास से स्वर्ग पर से उतरनेवाला है, और अपना नया नाम उस पर लिखूंगा। प्रकाशितवाक्य 3:12
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति