लगभग 2,000 साल पहले, स्वर्गदूत ने कहा, “मैं तुम्हें बड़े आनन्द का सुसमाचार सुनाता हूँ जो सब लोगों के लिये होगा,” और यह समाचार बताया कि यीशु, जो परमेश्वर है, इस पृथ्वी पर पैदा हुए है।
जब परमेश्वर आते हैं, तो मानव जाति पापों की क्षमा प्राप्त कर सकती है और अनंत स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर सकती है।
इब्रानियों 9 में लिखा है कि परमेश्वर मानव जाति को बचाने के लिए दूसरी बार प्रकट होंगे।
इस प्रकार, जब तक परमेश्वर फिर से शरीर में नहीं आते, मानव जाति को कभी भी बचाया नहीं जा सकता।
इस भविष्यवाणी के नायक के रूप में, मसीह आन सांग होंग इस पृथ्वी पर आए और उस सत्य को प्रकट किया जो अंधेरे में सीमित था, और एलिय्याह के मिशन के रूप में, उन्होंने जीवन की वास्तविकता, माता परमेश्वर के बारे में गवाही दी।
अत: यूसुफ भी इसलिये कि वह दाऊद के घराने और वंश का था, गलील के नासरत नगर से यहूदिया में दाऊद के नगर बैतलहम को गया,
कि अपनी मंगेतर मरियम के साथ जो गर्भवती थी नाम लिखवाए।...
तब स्वर्गदूत ने उनसे कहा, “मत डरो; क्योंकि देखो, मैं तुम्हें बड़े आनन्द का सुसमाचार सुनाता हूँ जो सब लोगों के लिये होगा,
कि आज दाऊद के नगर में तुम्हारे लिये एक उद्धारकर्ता जन्मा है, और यही मसीह प्रभु है।
लूका 2:4-11
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति