दो हजार साल पहले, प्रेरित पौलुस ने उन लोगों को जो आंख बंद करके
अनजाने ईश्वर की उपासना कर रहे थे प्रचार किया कि यीशु मसीह परमेश्वर हैं
जिन्होंने आकाश और पृथ्वी को बनाया। वैसे ही, आज, हमें आत्मा और दुल्हिन को
जानने और विश्वास करने का प्रयास करना चाहिए
जो मानव जाति को बचाने के लिए आए हैं।
बाइबल में, परमेश्वर को बहुवचन संज्ञा एलोहीम के रूप में, 2,500 से
अधिक बार दर्ज किया गया है। जैसा कि हम देख सकते हैं
कि परमेश्वर की इच्छा के अनुसार बनाई गई परिवार प्रणाली में
पिता और माता दोनों साथ मौजूद हैं, वैसे ही वह परमेश्वर
जिनकी बाइबल में गवाही दी गई है पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर हैं।
संसार के अनगिनत चर्चों में से, एकमात्र चर्च जो पिता परमेश्वर और
माता परमेश्वर पर विश्वास करता है चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी है।
आओ, हम ज्ञान ढूंढ़ें, वरन् यहोवा का ज्ञान प्राप्त करने के लिये
यत्न भी करें; क्योंकि यहोवा का प्रगट होना भोर का सा
निश्चित है; वह वर्षा के समान हमारे ऊपर आएगा...
होशे 6:3
वे स्वर्ग में की वस्तुओं के प्रतिरूप और
प्रतिबिम्ब की सेवा करते हैं...
इब्रानियों 8:5
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति