यदि हम ज्योति की ओर खड़े रहें, तो छाया हमारे पीछे होती है।
उसी तरह, जो परमेश्वर के वचन का पालन करते हुए
नूह और अब्राहम की तरह परमेश्वर की ओर देखता है,
वह परमेश्वर से महान आशीष प्राप्त करता है।
चर्च ऑफ गॉड के सदस्य माता परमेश्वर के वचनों को अमल में लाते हैं
जिन्होंने कहा, “पूरी दुनिया को बचाएं,” और अपने विश्वास के तेल को
पांच बुद्धिमान कुंवारियों की तरह भरकर प्रकाश की ओर चलते हैं।
“उस से मेलमिलाप कर तब तुझे शान्ति मिलेगी;
और इससे तेरी भलाई होगी।
उसके मुंह से शिक्षा सुन ले, और उसके वचन अपने मन में रख।
यदि तू सर्वशक्तिमान की ओर फिरके समीप जाए, और अपने डेरे से
कुटिल काम दूर करे, तो तू बन जाएगा... तब सर्वशक्तिमान आप
तेरी अनमोल वस्तु और तेरे लिये चमकीली चांदी होगा।”
अय्यूब 22:21
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति