इस पृथ्वी पर शरीर धारण करके आए परमेश्वर को पहचानने की बुद्धि, बाइबल में है।
इसलिए, उन लोगों को जो पूछते हैं,
“पिता आन सांग होंग दूसरी बार आए मसीह, परमेश्वर क्यों हैं?”
हमें परमेश्वर का पहचान पत्र, बाइबल दिखानी चाहिए।
यीशु ने फसह के दिन रोटी खाने और दाखमधु पीने वालों को अनन्त जीवन दिया।
लेकिन, 325 ई. में निकिया की परिषद में फसह के नष्ट होने के बाद
लगभग 1,600 वर्षों तक किसी ने इसे नहीं मनाया।
पवित्र आत्मा के युग में, मसीह आन सांग होंग ने
चर्च ऑफ गॉड में फसह के माध्यम से अनन्त जीवन दिया है।
इस प्रकार, वह परमेश्वर हैं जिन्होंने निथरे हुए दाखमधु से
मृत्यु का सदा के लिए नाश किया।
तुम पवित्रशास्त्र में ढूंढ़ते हो, क्योंकि समझते हो
कि उसमें अनन्त जीवन तुम्हें मिलता है;
और यह वही है जो मेरी गवाही देता है।
यूहन्ना 5:39
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति