संसार की सभी चीजें परमेश्वर की इच्छा के अनुसार बनाई और संचालित की गई हैं।
दो हजार साल पहले, यीशु ने पूछा, “क्या तुम्हें विश्वास है कि मैं यह कर सकता हूँ?” और दो अंधों का विश्वास देखकर उनकी आंखें खोल दीं।
सुसमाचार के सभी कार्यों में, सबसे महत्वपूर्ण बात परमेश्वर पर विश्वास है।
आज, पूरा संसार मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर की आराधना और प्रशंसा करता है क्योंकि परमेश्वर ने
सब कुछ पूरा किया है, जैसा कि कहा गया है, “पूरे संसार में सुसमाचार का प्रचार किया जाएगा,”
और पवित्र आत्मा प्राप्त करने वाले संतों ने विश्वास किया है और उन शब्दों का अभ्यास किया।
जब यीशु वहाँ से आगे बढ़ा, तो दो अंधे उसके पीछे यह पुकारते हुए चले, “हे दाऊद की सन्तान, हम पर दया कर!”
. . . उनसे कहा, “क्या तुम्हें विश्वास है कि मैं यह कर सकता हूँ?” उन्होंने उससे कहा, “हाँ, प्रभु!”
तब उसने उनकी आँखें छूकर कहा, “तुम्हारे विश्वास के अनुसार तुम्हारे लिये हो।”
और उनकी आँखें खुल गईं।...
मत्ती 9:27-30
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति