रोम के तीन प्रमुख त्योहारों-सैटर्नेलिया, सिगिलारिया और बरुमेलिया-
और सांता क्लॉज़, पूंजीवाद के उत्पाद के रीति-रिवाजों ने
यीशु के जन्म के उपलक्ष्य में क्रिसमस की अनुमति दी।
लेकिन, बाइबल इस बात की गवाही देती है
कि यीशु का जन्मदिन सर्दियों में नहीं बल्कि वसंत ऋतु में हुआ था।
क्रिसमस ईसाई धर्म और रोमन सूर्य-देवता धर्म में समाहित होते समय बनाया गया था।
यह सच्चे परमेश्वर की नहीं, लेकिन दूसरे देवताओं की पूजा करने का दिन है,
और इसका परिणाम उद्धार नहीं, विनाश है। चर्च ऑफ गॉड क्रिसमस नहीं मनाता,
जो मनुष्यों द्वारा बनाया गया नियम है, लेकिन मसीह आन सांग होंग और
माता परमेश्वर की शिक्षाओं का पालन करता है जिन्होंने इस सत्य को सिखाया
और बाइबल में लिखी परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करता है।
हे कपटियो, यशायाह ने तुम्हारे विषय में यह भविष्यद्वाणी
ठीक ही की है : ‘ये लोग होठों से तो मेरा आदर करते हैं,
पर उनका मन मुझ से दूर रहता है। और ये व्यर्थ मेरी उपासना करते हैं,
क्योंकि मनुष्यों की विधियों को धर्मोपदेश करके सिखाते हैं।’
मत्ती 15:7-9
यदि हम उसकी आज्ञाओं को मानेंगे,
तो इससे हम जान लेंगे कि हम उसे जान गए हैं।
जो कोई यह कहता है, “मैं उसे जान गया हूं,”
और उसकी आज्ञाओं को नहीं मानता,
वह झूठा है और उसमें सत्य नहीं।
1यूहन्ना 2:3-4
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति