अदन की वाटिका में भले और बुरे के ज्ञान के वृक्ष का फल खाने का पाप आदम और हव्वा से मानव जाति पर डाला गया है।
मानव जाति को पाप से मुक्त होने के लिए, उन्हें जीवन के वृक्ष के सत्य की आवश्यकता है जो इसमें भाग लेने वालों को अनन्त जीवन प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।
केवल वे लोग जो मसीह आन सांग होंग और स्वर्गीय माता के, जो जीवन के वृक्ष को लेकर आए हैं, बलिदान और प्रेम को महसूस करते हैं, और पूरे मन से इस सत्य का पालन करते हैं, मृत्यु के पाप से मुक्त हो सकते हैं।
मृत्यु का पाप, जो आदम से विरासत में मिला था, उन लोगों से हटाया जाना चाहिए जो उद्धार पाना चाहते हैं और स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करना चाहते हैं।
इसलिए, मसीह आन सांग होंग दूसरी बार इस पृथ्वी पर आए और सभी मानव जाति के पापों को क्षमा करने और उन्हें स्वर्ग के राज्य की विरासत देने के लिए जीवन के वृक्ष का सत्य, नई वाचा फसह लाए।
और जिसकी उसने हमसे प्रतिज्ञा की वह अनन्त जीवन है।
1यूहन्ना 2:25
यीशु ने उनसे कहा, “मैं तुम से सच सच कहता हूँ कि जब तक तुम मनुष्य के पुत्र का मांस न खाओ, और उसका लहू न पीओ, तुम में जीवन नहीं।
“जो मेरा मांस खाता और मेरा लहू पीता है, अनन्त जीवन उसी का है, ...”
यूहन्ना 6:53-54
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति