परमेश्वर के वचन के अनुसार दुनिया भर के सभी लोगों को उद्धार के समाचार का प्रचार करने के लिए,
हमें अपने तरीकों पर भरोसा करने के बजाय, यहोशू की तरह ही परमेश्वर पर केंद्रित होकर,
विश्वास के साथ सुसमाचार के कार्य को करने की आवश्यकता है।
हमें विश्वास के साथ अंत तक आगे बढ़ने की भी आवश्यकता है
और कभी आधे रास्ते में हार मत मानना चाहिए।
सुलैमान के पास धन और सम्मान जैसी हर चीज़ थी।
हालांकि, अंततः उसने स्वीकार किया कि सब कुछ व्यर्थ है। जैसा कि उसने स्वीकार किया,
जो लोग सांसारिक इच्छाओं के बजाय परमेश्वर को धन मानते हैं, वे सभी आशीषित हुए हैं।
पवित्र आत्मा के युग में, जो मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर को धन मानते हैं,
उन्हें बहुतायत से आशीष दी जाएगी।
सब कुछ सुना गया; अन्त की बात यह है
कि परमेश्वर का भय मान और उसकी आज्ञाओं का पालन कर;
क्योंकि मनुष्य का सम्पूर्ण कर्तव्य यही है।
सभोपदेशक 12:13
सेनाओं के यहोवा ने यह शपथ खाई है, “नि:सन्देह जैसा मैं ने ठान लिया है,
वैसा ही हो जाएगा, और जैसी मैं ने युक्ति की है, वैसी ही पूरी होगी...
क्योंकि सेनाओं के यहोवा ने युक्ति की है और कौन उसको टाल सकता है?
उसका हाथ बढ़ाया गया है, उसे कौन रोक सकता है?
यशायाह 14:24-27
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति