जिस तरह मत्ती 25 में तोड़ो के दृष्टांत में स्वामी ने दासों को प्राप्त तोड़ो के साथ व्यापार करने के लिए कहा,
उसी तरह हमें पूरी दुनिया में नई वाचा के सुसमाचार का प्रचार करना चाहिए, जिसे हमने परमेश्वर से प्राप्त किया है।
उस व्यक्ति के विपरीत जिसने एक तोड़ा प्राप्त किया और उसे जमीन में गाड़ दिया, जब हम सभी संदेह और हिचकिचाहट को दूर करते हैं
और विश्वास की आंखों से सुसमाचार का प्रचार करते हैं, तो हम परमेश्वर के चमत्कारों का अनुभव कर सकते हैं।
जिस तरह पवित्र आत्मा की शक्ति के साथ प्रेरितों ने हर दिन प्रचार किया कि यीशु मसीह हैं, उसी तरह पवित्र आत्मा के युग में,
उन्हें पवित्र आत्मा देने की परमेश्वर की प्रतिज्ञा पर विश्वास करते हुए, जो उनके पहले आगमन की तुलना में सात गुना अधिक शक्तिशाली है,
पूरी दुनिया में मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर के उद्धार का प्रचार करना चाहिए।
पतरस ने उनसे कहा, “मन फिराओ, और तुम में से हर एक अपने अपने पापों की क्षमा के लिये यीशु मसीह के नाम से बपतिस्मा ले;
तो तुम पवित्र आत्मा का दान पाओगे।
...अपने आप को इस टेढ़ी जाति से बचाओ।
अत: जिन्होंने उसका वचन ग्रहण किया उन्होंने बपतिस्मा लिया; और उसी दिन तीन हज़ार मनुष्यों के लगभग उनमें मिल गए।
प्रेरितों 2:38-41
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति