चूंकि सभी मनुष्य स्वर्ग के पापी हैं, इसलिए हम परमेश्वर के वचनों को
100% नहीं समझ सकते, और न ही हम मनुष्य के सामान्य ज्ञान की तुलना
परमेश्वर के महान ज्ञान से कर सकते हैं जो ब्रह्मांड का प्रबंधन करते हैं।
यहोशू की तरह, जो लोग स्वीकार करते हैं कि परमेश्वर के वचन सही हैं,
उन्हें आशीषें मिलेंगी। लेकिन, आकान और राजा शाऊल जैसे लोग,
जिन्होंने अपने विचारों का पालन करते हुए परमेश्वर के वचन की
अवज्ञा की, नष्ट कर दिए जाएंगे।
मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर, जो दाऊद के साथ और यहोशू के साथ थे,
वादा करते हैं कि वे हमेशा उनके साथ रहेंगे जो परमेश्वर के वचनों का पालन करते हैं,
सभी जातियों को चेला बनाते हैं और उन्हें पिता, पुत्र और
पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा देते हैं।
क्योंकि यहोवा कहता है, मेरे विचार और तुम्हारे विचार एक समान नहीं हैं,
न तुम्हारी गति और मेरी गति एक सी है। क्योंकि मेरी और तुम्हारी गति में
और मेरे और तुम्हारे सोच विचारों में, आकाश और पृथ्वी का अन्तर है।
यशायाह 55:8-9
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति