यदि हम स्वर्ग में किए गए अपने पापों के लिए पश्चाताप करने और बपतिस्मा के माध्यम से
फिर से जन्म लेने के बाद, परमेश्वर के वचन के प्रति आज्ञाकारिता का जीवन जीते हैं,
तो हमारे नाम जीवन की पुस्तक में चमकेंगे। लेकिन, यदि हम कोई बुरा कार्य करते हैं
और परमेश्वर को छोड़ देते हैं, तो हमारे नाम जीवन की पुस्तक से हटा दिए जाएंगे।
मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर ने हमेशा बाइबल के माध्यम से सिखाया है
कि हमें एक वफादार ईसाई जीवन जीना चाहिए ताकि हमारे नाम जीवन की पुस्तक में
चमक सकें, क्योंकि यदि हमारे नाम जीवन की पुस्तक में नहीं लिखे जाते,
तो हमें लाचार होकर शैतान का किसी भी तरह या रूप में अनुसरण करना पड़ता है।
जो जय पाए उसे इसी प्रकार श्वेत वस्त्र पहिनाया जाएगा,
और मैं उसका नाम जीवन की पुस्तक में से किसी रीति से न काटूँगा;
पर उसका नाम अपने पिता और उसके स्वर्गदूतों के सामने मान लूँगा।
प्रकाशितवाक्य 3:5
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति