चर्च ऑफ गॉड सब्त के दिन और फसह जैसे पर्वों को मनाता है, जो परमेश्वर की आज्ञाएं हैं।
यदि हम परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन नहीं करते हैं, तो हम एक अच्छी समझ प्राप्त नहीं कर सकते हैं,
और हमारी बुद्धि और प्रवीणता गायब हो जाती है,
जिससे हम इस विश्वास के तहत बुरे काम करने लगते हैं कि परमेश्वर नहीं है।
बाइबल गवाही देती है कि जो लोग पिता के युग में यहोवा को, पुत्र के युग में यीशु मसीह,
और पवित्र आत्मा के युग में मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर अर्थात् आत्मा
और दुल्हिन को खोजते हैं, वे वे हैं
जिनके पास परमेश्वर के सच्चे लोगों के रूप में समझ है और वे बचाए जाएंगे।
मूढ़ ने अपने मन में कहा, “कोई परमेश्वर है ही नहीं।” वे बिगड़ गए,
उन्होंने कुटिलता के घिनौने काम किए हैं; कोई सुकर्मी नहीं।
परमेश्वर ने स्वर्ग पर से मनुष्यों के ऊपर दृष्टि की ताकि देखे कि
कोई बुद्धि से चलनेवाला या परमेश्वर को पूछनेवाला है कि नहीं।
वे सब के सब हट गए; सब एक साथ बिगड़ गए; कोई सुकर्मी नहीं, एक भी नहीं।
भजन संहिता 53:1-3
बुद्धि का मूल यहोवा का भय है; जितने उसकी आज्ञाओं को मानते हैं,
उनकी बुद्धि अच्छी होती है।
उसकी स्तुति सदा बनी रहेगी।
भजन संहिता 111:10
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति