बाइबल हमें सिखाती है कि जो लोग परमेश्वर की विधियों को मानते हैं,
वे वही हैं जो परमेश्वर के साथ चलकर परमेश्वर को प्रसन्न कर सकते हैं।
वे वही हैं जो आखिरकार स्वर्ग में चढ़ेंगे।
हनोक, एलिय्याह, और पतरस जैसे विश्वास के पूर्वज के समान जिन्होंने परमेश्वर को प्रसन्न किया था,
चर्च ऑफ गॉड के सदस्य परमेश्वर की आज्ञाओं को मानकर परमेश्वर को प्रसन्न करते हैं।
वे वही हैं जो पवित्र आत्मा आन सांग होंग परमेश्वर और
माता परमेश्वर जो नई वाचा की वास्तविकता हैं, के साथ चल रहे हैं।
उसने दु:ख उठाने के बाद बहुत से पक्के प्रमाणों से अपने आप को उन्हें जीवित दिखाया, और चालीस दिन तक वह उन्हें दिखाई देता रहा, और परमेश्वर के राज्य की बातें करता रहा... यह कहकर वह उन के देखते-देखते ऊपर उठा लिया गया, और बादल ने उसे उनकी आँखों से छिपा लिया। प्रेरितों 1:3-9
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति