प्रथम चर्च और प्रेरितों ने कभी भी रविवार की आराधना या क्रिसमस नहीं मनाया।
परमेश्वर ने बाइबल में मानव जाति के लिए पापों की क्षमा प्राप्त करने और स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने का तरीका दर्ज किया।
उन्होंने बार-बार जोर देकर कहा, “बाइबल के वचनों में कभी कुछ न जोड़ें या न उसमें से कुछ निकाले।”
इन दिनों, संसार में चर्च केवल पिता परमेश्वर पर विश्वास करते हैं, और माता परमेश्वर पर नहीं, लेकिन वह माता परमेश्वर है जो “अनन्त जीवन” प्रदान करती हैं, जिसकी प्रतिज्ञा परमेश्वर ने अपनी संतानों से की है।
परमेश्वर ने पुरुषों और महिलाओं सहित सभी जीवित प्राणियों के माध्यम से जो परमेश्वर की इच्छा के अनुसार सृजे गए थे, और वैज्ञानिकों द्वारा खोजे गए “माइटोकॉन्ड्रिया” के माध्यम से माता परमेश्वर के बारे में गवाही दी।
मैं हर एक को, जो इस पुस्तक की भविष्यद्वाणी की बातें सुनता है, गवाही देता हूँ : यदि कोई मनुष्य इन बातों में कुछ बढ़ाए तो परमेश्वर उन विपत्तियों को, जो इस पुस्तक में लिखी हैं, उस पर बढ़ाएगा।
यदि कोई इस भविष्यद्वाणी की पुस्तक की बातों में से कुछ निकाल डाले, तो परमेश्वर उस जीवन के वृक्ष और पवित्र नगर में से, जिसका वर्णन इस पुस्तक में है, उसका भाग निकाल देगा।
प्रकाशितवाक्य 22:18-19
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति