पहली बार आने वाले यीशु और दूसरी बार आने वाले यीशु के “बादल पर आने” की
भविष्यवाणी करने का कारण यह है कि शरीर परमेश्वर के ईश्वरीय स्वरूप को ढकता है
जिस प्रकार बादल सूर्य की किरण को रोकते हैं। “मेरी और भी भेड़ें हैं,
जो इस भेड़शाला की नहीं” और “परमेश्वर हमें अंत के दिनों में सिखाएंगे”
हम इन भविष्यवाणियों के द्वारा भी समझ सकते हैं कि यीशु दूसरी बार मनुष्य के रूप में आएंगे।
दो हजार साल पहले, यहूदियों ने मसीह का इंतजार करते हुए
केवल आकाश के बादलों को देखा। पवित्र आत्मा के युग में भी,
यदि कोई यहूदियों के समान गलत विचार के साथ केवल आकाश के बादलों को देख रहा है,
तो उन्हें दूसरी बार आए मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर से उद्धार नहीं मिलेगा।
तब वे मनुष्य के पुत्र को सामर्थ्य और
बड़ी महिमा के साथ बादल पर आते देखेंगे।
जब ये बातें होने लगें, तो सीधे होकर अपने सिर ऊपर उठाना;
क्योंकि तुम्हारा छुटकारा निकट होगा।
लूका 21:27-28
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति