हमारे विश्वास के जीवन का परिणाम इस पर निर्भर करता है
कि हम परमेश्वर पर विश्वास करते हैं या नहीं।
अतीत में, इस्राएलियों ने पुरुषों की कम संख्या होने पर भी जंगल में
1,35,000 शत्रुओं को हराते हुए यरीहो को जीत लिया,
क्योंकि उनके पास परमेश्वर के दृष्टिकोण से सबकुछ देखने का विश्वास था।
कुछ फर्क नहीं पड़ता कि वे कितनी कठिनाइयों से गुजरते हों,
दाऊद और यहोशू परमेश्वर का दृष्टिकोण रखते हुए, और हमेशा विश्वास करते हुए
कि परमेश्वर उनके साथ हैं विश्वास के मार्ग पर चले।
इस प्रकार, चर्च ऑफ गॉड के सदस्य यह विश्वास करते हुए
कि परमेश्वर आन सांग होंग और माता परमेश्वर हमेशा उनके साथ हैं
सुसमाचार के विजयी पथ पर चल रहे हैं।
और विश्वास बिना उसे प्रसन्न करना अनहोना है;
क्योंकि परमेश्वर के पास आनेवाले को विश्वास करना चाहिए
कि वह है, और अपने खोजनेवालों को प्रतिफल देता है।
इब्रानियों 11:6
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति