यीशु ने कहा कि झोपड़ियों के पर्व पर दिया गया जीवन का जल पिछली वर्षा का पवित्र आत्मा है। नबी जकर्याह, यहेजकेल और प्रेरित यूहन्ना ने गवाही दी कि स्वर्गीय यरूशलेम माता, जिन्हें परमेश्वर का सिंहासन कहा जाता है, जीवन के जल का स्रोत हैं। और उन्होंने गवाही दी कि वह पवित्र आत्मा के इस युग में मानव जाति को अनन्त जीवन देंगी।
चर्च ऑफ गॉड इन वचनों पर विश्वास करता है, “जो कोई परमेश्वर को जानता है उसे पिछली वर्षा का पवित्र आत्मा प्राप्त होगा।” वे सारी मानवजाति को सही ढंग से घोषणा करते हुए, कि उन्हें आकर मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर से उद्धार प्राप्त करना चाहिए और झोपड़ियों के पर्व पर पिछली वर्षा का पवित्र आत्मा भी प्राप्त करना चाहिए, पहरुओं के रूप में मिशन को पूरा कर रहे हैं।
यहूदियों का झोपड़ियों का पर्व निकट था... यीशु खड़ा हुआ और पुकार कर कहा, “यदि कोई प्यासा हो, तो मेरे पास आए और पीए। जो मुझ पर विश्वास करेगा, जैसा पवित्रशास्त्र में आया है, ‘उसके हृदय में से जीवन के जल की नदियां बह निकलेंगी’।” उसने यह वचन पवित्र आत्मा के विषय में कहा, जिसे उस पर विश्वास करनेवाले पाने पर थे
यूहन्ना 7:2-39
आत्मा और दुल्हिन दोनों कहती हैं, “आ!” और सुननेवाला भी कहे, “आ!” जो प्यासा हो वह आए, और जो कोई चाहे वह जीवन का जल सेंतमेंत ले।
प्रकाशितवाक्य 22:17
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति