इस्राएल ने अमालेकियों के विरुद्ध युद्ध जीत लिया।
तीन करोड़ से अधिक लोगों ने सुरक्षित रूप से गहरे और चौड़े लाल समुद्र को पार किया।
राजा आसा ने उसी का अनुसरण किया जिससे परमेश्वर प्रसन्न हुआ।
इसलिए परमेश्वर हमेशा उनके साथ थे और उन्हें आशीर्वाद दिया।
परमेश्वर उन लोगों को आशीष प्रदान करता है जो सिय्योन में रहते हैं
जहां परमेश्वर निवास करते हैं, और जो यह मानते हैं
कि पवित्र आत्मा के युग में मसीह आन सांग होंग और स्वर्गीय माता
इस पृथ्वी पर आए उद्धारकर्ता हैं और वे सभी शक्ति के स्रोत हैं।
...बड़ी अभिलाषा से उसको ढूंढ़ा और वह उनको मिला,
और यहोवा ने चारों ओर से उन्हें विश्राम दिया।
2इतिहास 15:15
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति