जब हम योना की इस मानसिकता के साथ सुसमाचार का प्रचार करते हैं,
जिसने 1,20,000 लोगों को पश्चाताप के लिए प्रेरित किया,
न कि उसकी इस मानसिकता के साथ, जो बाहरी वातावरण से डरकर भाग गया था,
तो हम स्वर्ग के राज्य की आशीष प्राप्त कर सकते हैं
जो मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर ने वादा किया है।
चर्च ऑफ गॉड के सदस्य सभी मानव जाति को सच्चे परमेश्वर से मिलने,
पश्चाताप करने और पापों की क्षमा पाने का आशीर्वाद प्राप्त करके
स्वर्ग के राज्य में लौटने का आशीर्वाद देने के लिए
साहसपूर्वक उद्धार का सत्य, नई वाचा के फसह का प्रचार करते हैं।
तू वचन का प्रचार कर, समय और असमय तैयार रह,
सब प्रकार की सहनशीलता और शिक्षा के साथ उलाहना दे
और डाँट और समझा... सुसमाचार प्रचार का काम कर,
और अपनी सेवा को पूरा कर।
2तीमुथियुस 4:2-5
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति