पुराने नियम के समय में, परमपवित्रस्थान जहां वाचा का संदूक रखा गया था, की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई बराबर थी।
स्वर्ग का पवित्र नगर यरूशलेम जिसकी लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई बराबर हैं, दुल्हिन अर्थात् माता परमेश्वर को संकेत करता है। वह जीवन के जल का स्रोत और परमपवित्र स्थान की वास्तविकता है।
जिस तरह परमेश्वर ने आदि में अपने वचन से आकाश और पृथ्वी और उसमें मौजूद हर चीज की सृष्टि की, उसी तरह हमें विश्वास करना चाहिए कि झोपड़ियों के पर्व के अंतिम दिन पर दिए गए वचन, “पवित्र आत्मा लो” में भी शक्ति है।
जब हम इस विश्वास के साथ सुसमाचार का प्रचार करते हैं, तो पिछली वर्षा के पवित्र आत्मा का कार्य होगा, जो प्रथम चर्च में हुए पवित्र आत्मा के कार्य से अधिक शक्तिशाली है।
फिर जिन सात स्वर्गदूतों... मेरे पास आया, और मेरे साथ बातें करके कहा, इधर आ, मैं तुझे दुल्हिन अर्थात् मेम्ने की पत्नी दिखाऊंगा... और पवित्र नगर यरूशलेम को स्वर्ग से परमेश्वर के पास से उतरते दिखाया... और उसकी लम्बाई और चौड़ाई और ऊंचाई बराबर थी।
प्रकाशितवाक्य 21:9-16
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति